Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Recruitment 2023 Application starts for 277 posts of Stenographer at upssscgovin

UPSSSC Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर मुख्य भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 6 नवंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Oct 2023 06:58 PM
share Share

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज से स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से  फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

सबसे पहले बता दें, इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के 277 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर, 2023 तक है। इसी के साथ उम्मीदवार 6 नवंबर से 15 नवंबर, 2023 तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकेंगे और आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर उसे एडिट कर सकेंगे।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं और उन्हें स्कोरकार्ड जारी किया गया है, वे स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए अनरिज्वर्ड, ओबीसी और एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे।

यूपीएसएसएससी भर्ती की जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख-17-10-2023
आवेदन की आखिरी तारीख-06-11-2023
आवेदन में एडिट करने की आखिरी तारीख- 5-11-2023

सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने  प्रारंभिक परीक्षा 2022 (PET 2022) पास की हो। आयोग नहा है कि पीईटी 2022 स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टिलिस्ट नहीं किया जाएगा।

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: जानिए कैसे भरने है फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsssc.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई देने वाले "candidate’s registration" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3-  खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 4- अब रजिस्ट्रेशन के बाद, अकाउंट को लॉगिन करें।

स्टेप 5- आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 7- सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8- आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें