Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Recruitment 2020 : Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission important meeting today may take decision on result

UPSSSC की अहम बैठक आज, इन भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट निकालने पर हो सकता है फैसला

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बुधवार को सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने पर फैसला हो सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 29 July 2020 06:58 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बुधवार को सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने पर फैसला हो सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भर्ती परीक्षा नीति को लेकर होने वाली बैठक स्थागित कर दी गई है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोविड-19 को ध्यान में रखकर भविष्य की योजनाएं तैयार करने में जुट गया है। आयोग के अध्यक्ष सभी सदस्यों और अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे। इसमें भर्ती परीक्षाओं को रिजल्ट जारी करने पर विचार किया जाएगा। खासकर युवा कल्याण अधिकारी, कृषि तकनीकी सहायक, सम्मिलित मंडी सेवा, सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2016 द्वितीय, गन्ना पर्यवेक्षक 2016, होम्योपैथिक फार्मासिसट 2019, कनिष्ठ सहायक -2019, कंप्यूटर ऑपरेटर- 2016, कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) 2017, आशुलिपिक 2016, और कनिष्ठ लिपिक 2016 भर्ती परीक्षा रिजल्ट निकालने पर फैसला हो सकता है।

इसके अलावा भर्तियों रुकी भर्ती परीक्षा कराने के संबंध में भी विचार-विर्मश किया जा सकता है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोविड-19 को देखते हुए भर्ती परीक्षा कराने के संबंध में कुछ नए प्रयोग पर भी चर्चा कर सकता है। खासकर रुकी परीक्षाएं कैसे कराई जाएं, जिससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आए और युवाओं को नौकरियां मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें