Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC providing EWS reservation in old recruitment but in up Anganwadi workers sahayika bharti it is missing

UPSSSC की पुरानी भर्तियों में EWS आरक्षण लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नई भर्ती में यह गायब

एक तरफ उत्तर प्रदेश आधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) अपनी सभी विज्ञापित भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) लोगों को आरक्षण देने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने...

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 1 Oct 2021 06:18 AM
share Share

एक तरफ उत्तर प्रदेश आधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) अपनी सभी विज्ञापित भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) लोगों को आरक्षण देने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में इस आरक्षण की व्यवस्था नहीं की है। जबकि यह भर्ती इसी वर्ष मार्च में शुरू हुई है। विभाग लगभग 55 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की भर्ती कर रहा है। 

अब हाईकोर्ट ने विभाग को पात्र आवेदनकर्ताओं को यह लाभ देने का निर्देश दिया है। विभाग ने सभी जिलों को जो विज्ञापन जारी करने का प्रारूप जारी किया उसमें ईडब्लूएस आरक्षण का जिक्र नहीं था। इसे लेकर अभ्यर्थियों में रोष था, वहीं कई जिलों के अधिकारियों ने विज्ञापन जारी करने से मना कर दिया। इसके बाद भी विभाग ने कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया और जिलों के अधिकारियों पर विज्ञापन जारी करने का दबाव बनाया। अधिकारी चाह रहे थे कि विभाग लिखित रूप से स्पष्ट करें कि आरक्षण के मामले में क्या किया जाना है लेकिन इस बीच कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए और इस विज्ञापन को रद्द करते हुए नया शासनादेश जारी करने की मांग की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें