UPSSSC पीईटी परीक्षा आज, अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा आज यानी शनिवार से दो दिन तक चलेगी। परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे जिसके लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं, साथ ही कई ट्रेनों को भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ठहराने
UPSSSC PET 2023 Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 आज और कल यानी 28 और 29 अक्टूबर 2023 को राज्यभर के 1058 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 में करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यूपीएसएसएससी की एडमिट कार्ड करीब एक सप्ताह पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड न किए हों वे आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देश, परीक्षा की तिथि, समय व स्थान के बारे में ध्यान से पढ़ें और समय से एक घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचने का प्रयास करें।
परीक्षा में जाने से पहले ध्यान रखें ये निर्देश:
- परीक्षा राज्य के कुल 35 जिलों में आयोजित हो रही है। यानी करीब आधे अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा देना जाना होगा। ऐसे में अभ्यर्थी एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र वाले शहर पहुंच कर परीक्षा केंद्र की बकायदा जानकारी हासिल कर लें।
- परीक्षा केंद्र को निकलने से पहले, प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, फोटो आईकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पेन, पानी की ट्रांसपैरेंट बॉटल आदि अपने साथ रख लें।
- महिला अभ्यर्थी यदि दूसरे जिले में जा रही हैं तो अपने साथ किसी गार्जियन या सहयोगी को अपने साथ ले लें। क्योंकि परीक्षा केंद्र परीक्षा केंद्र में परीक्षा में जरूरी सामग्री के अलावा अन्य चीजों के ले जाने पर रोक हो सकती है ऐसे में
- परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की कीमती चीज जैसे ज्वैलरी, डिजिटल घड़ी आदि पहनकर न जाएं।
- परीक्षा से एक दिन पहले इसे लेकर ज्यादा तनाव न लें। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए परीक्षा से पूर्व रात में पर्याप्त नीं लें।
दो दिन, 4 पालियों में होगी परीक्षा:
पीईटी परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रयागराज में 54 केंद्रों पर परीक्षा:
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 28 और 29 अक्तूबर को जिले के 54 केंद्रों पर होगी। दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 26 हजार 296 परीक्षार्थी को बुलाया गया है। परीक्षा के लिए जिले को 18 सेक्टरों में बांटा गया है। 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 बजे से 12 और शाम को तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जिले में 54 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सभी बंदोबस्त होंगे। मजिस्ट्रेटों की तैनात कर दी गई है। कुल एक लाख पांच हजार 184 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।