UPSSSC PET: पेपर का नंबर गलत तो मूल्यांकन नहीं होगा
सरकारी नौकरियों के लिए यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी- 2022) 15 और 16 अक्तूबर हो होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में 106 केन्द्र बनाए गए हैं। दो लाख 40 हज़ार 288 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीए
सरकारी नौकरियों के लिए यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी- 2022) 15 और 16 अक्तूबर हो होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में 106 केन्द्र बनाए गए हैं। दो लाख 40 हज़ार 288 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को बैठक में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 106 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
डीएम ने बताया कि ओएमआर शीट पर प्रश्न पेपर का सही क्रमांक डालना अनिवार्य है। ओएमआर शीट पर क्रमांक सही दर्ज नहीं होने पर शीट का मूल्यांकन नहीं होगा। 12 अक्तूबर को परीक्षा के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। प्रत्येक केद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी डीएम ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। केंद्र व्यवस्थापक केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करा लें। 14 अक्तूबर की शाम तक केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था के साथ परीक्षा कक्ष एवं फर्नीचर की सुविधा सुनिश्चित कर केंद्रों को लॉक कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।