Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET : upssc UP PET exam center changed candidates have to download new admit card

UPSSSC PET : इन अभ्यर्थियों का पीईटी परीक्षा केंद्र बदला, डाउनलोड करना होगा नया एडमिट कार्ड

UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही पीईटी परीक्षा के एक केंद्र में बदलाव किया है। इन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी नया जारी किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Oct 2022 10:13 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही पीईटी परीक्षा के एक केंद्र में बदलाव किया है। यूपीएसएसएससी ने लखनऊ के परीक्षा केंद्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685) को बदल दिया है। इस परीक्षा केंद्र में जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, अब वे नए परीक्षा केंद्र एनकेएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर - 9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)  में परीक्षा देंगे। जिन परीक्षार्थियों को नया परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, उन्हें upsssc.gov.in पर जाकर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इन्हें नए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। संबंधित अभ्यर्थियों से आयोग ने कहा है कि वे संशोधित एडमिट कार्ड के साथ उसमें दिए गए परीक्षा केंद्र व पते पर तय तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

272285 अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलेंगी
प्रयागराज रीजन के छह डिपो से 600 से अधिक बसों का संचालन होगा। प्रयागराज रीजन से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 शहरों में जाएंगे। सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर, कौशाम्बी, वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को सफर कराएंगी। लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी। जीरो रोड की बसें बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर व प्रयाग डिपो की बसें लखनऊ, अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी। मिर्जापुर डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, अंबेडकरनगर की राहत आसान करेंगी। सर्वाधिक 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे। कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में 190256 अभ्यर्थी आएंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन होगा। सिविल लाइंस में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

गाजियाबाद में 280 अतिरिक्त बसों का संचालन
परीक्षाथिर्यों की सुविधा के लिए रोडवेज की तरफ से गाजियाबाद में 280 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और अमरोहा से 82 हजार 982 परीक्षार्थी आएंगे। वहीं, गाजियाबाद से 32 हजार 452 परीक्षार्थी मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अमरोहा परीक्षा देने जाएंगे।

बाहरी जिलों से आयेंगे लाखों की संख्या में छात्र
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने परीक्षा के दौरान बेहतर परिवहन के लिए बस आवंटन 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर किया है, यानी रोडवेज का मानना है कि केवल 30 प्रतिशत अभ्यर्थी ही बस में सफर करेंगे। बाकी अन्य साधनों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे। ऐसे में इटावा रोडवेज क्षेत्र से औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद व मैनपुरी जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए 162 बसों की आवश्यकता बताई गई है। इनमें झांसी, आगरा, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, बिहार, कन्नौज, कानपुर नगर व जालौन से अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। इटावा क्षेत्र से अन्य जिलों में परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी भी डेढ़ लाख से अधिक हैं। ऐसे में औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद जैसे जिलों से अभ्यर्थी आगरा, अलीगढ़, बदायूं, हाथरस, जालौन, कासगंज, बलरामपुर परीक्षा देने जाएंगे इनके लिए कुल 102 वसों की आवश्यकता बताई गई है।

सहारनपुर में 35616 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे
परिवहन निगम की बसों को अन्य जिलों के लिए भी सीधे चलाया जाएगा। इस दौरान सहारनपुर डिपो की बसों को बिजनौर,बागपत व मेरठ व शामली की बसों को सहारनपुर तथा मुजफ्फर नगर से बिजनौर के लिए अतिरिक्त बसों व फेरों को बढाकर संचालित किया जाएगा। साथ ही इन बसों का संचालन सुबह सात बजे से आरंभ कर दिया जाएगा।

हापुड़ में सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी
रोडवेज का स्थानीय हापुड़ डिपो पीईटी परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध करायेगा। सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने रणनीति तैयार कर ली है।

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक प्रदेश के समस्त जनपदों में होगी। इस बार समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रिकार्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। यह संख्या पिछले साल से कहीं ज्यादा है। साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है।

एग्जाम का पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है। पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। यह दूसरी पीईटी है। पिछले साल 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था।
इसमें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा।

अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
 
विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें