UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट घोषित, जानें अब आगे कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी
UPSSSC PET Result 2022 : यूपीएसएसएससी ने बुधवार को पीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया। कई अभ्यर्थियों के दिमाग में यह प्रश्न होगा कि अब उन्हें आगे सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? पीईटी में अच्छे मार्क्स लाने पर
UPSSSC PET Result 2022 : यूपीएसएसएससी ने बुधवार को पीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया। कई अभ्यर्थियों के दिमाग में यह प्रश्न होगा कि अब उन्हें आगे सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? पीईटी में अच्छे मार्क्स लाने पर क्या नौकरी की गारंटी मिल जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि पीईटी महज एक प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा है। यह सिर्फ स्क्रीनिंग के लिए ली जाती है। अब आयोग यूपी सरकारी के विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है। पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। यह दूसरी पीईटी है। पिछले साल 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था।
यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।
यूपी सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में समूह सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया गया था। राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा पीईटी 2022 के लिए इस बार करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में करीब 67 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 33 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।