UPSSSC PET Result 2021 : जारी हुआ यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
UPSSSC PET Result 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक किए जा सकते...
UPSSSC PET Result 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पीईटी कराया है। इसमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 1 वर्ष तक मान्य होगा।
आयोग ने रिजल्ट के नोटिस में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपनी ओएमआर शीट में प्रश्नपुस्तिका बुकलेट की सीरीज अंकित ही नहीं की गई या एक से अधिक सीरीज अंकित कर दी गई है, इस प्रकार के सभी अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन रद्द करते हुए स्कोर कार्ड पर निरस्त/कैंसल्ड अंकित किया गया है।
जिन अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग स्तर पर जांच के अधीन है, ऐसे अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में जांच के अधीन लिखा गया है। जांच के बाद इनके संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
जो अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए गए, उन्हें अनुचित साधन अंकित करते हुए उनका अभ्यर्थन निरस्त किया गया है। http://upsssc.gov.in के रिजल्ट सेगमेंट में जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
अब 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू
अब भर्ती के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके बाद 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूपी में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा था। परीक्षा में 85 फीसदी यानी करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा प्रदेश 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी।
पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ग्रुप सी की भर्तियों के विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।