Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET Result 2021: Tomorrow is last day to file objections on the answer key of PET result may be released soon

UPSSSC PET Result 2021: पीईटी की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन कल, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

UPSSSC PET Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (पीईटी 2021) की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का कल आखिरी दिन है। यूपीएसएसएससी पीईटी में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 Sep 2021 04:30 PM
share Share

UPSSSC PET Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (पीईटी 2021) की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का कल आखिरी दिन है। यूपीएसएसएससी पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को यदि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह इस संबंध में 07-09-2021 तक निर्धारित प्रक्रिया व आवेदन शुल्क के साथ आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि मास्टर उत्तर कुंजी को आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरकर लॉगिन करके देखा जा सकेगा। मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन तय अवधि तक दिया जा सकेगा। डाक या अन्य किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सात सितंबर के बाद इसे स्वत: आयोग की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।

जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट व फाइनल आंसर की-
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर जल्द ही फाइनल आंसर की व पीईटी रिजल्ट 2021 जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों की आपत्ति मिलने के एक सप्ताह बाद आयोग कभी भी फाइनल आंसर की व पीईटी के परिणाम जारी कर सकता है। क्योंकि पीईटी परीणाम में सफल अभ्यर्थी नवंबर में होने वाली राजस्व लेखापल भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे  में आयोग की ओर से रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सकता है।

करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन:
यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा था। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में 85 फीसदी यानी करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा प्रदेश 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें