UPSSSC PET Questions : दूसरे दिन का प्रश्नपत्र देखकर छूटा पसीना, करेंट अफेयर्स से पूछे कठिन प्रश्न
UPSSSC PET Paper Analysis : यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के दूसरे दिन रविवार, 29 अक्टूबर को भी करेंट अफेयर्स के कठिन प्रश्नों का सामना करना पड़ा। पीईटी का पेपर देखकर हल्की ठंड में भी अभ्यर्थियों के पसीन
UPSSSC PET 29 October Questions : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 54 केंद्रों पर दो पालियों में रविवार को संपन्न हुई। दूसरे दिन भी पेपर कठिन था। घुमावदार और उच्च बौद्धिक क्षमता के प्रश्नों को देखकर कुछ अभ्यर्थियों का तो हल्की ठंड में ही पसीना छूट गया। सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में परीक्षा देने वाले सुजीत सिंह व पवन सिंह राठौर के अनुसार पिछले साल की तुलना में प्रश्नपत्र कठिन था, खासतौर से करेंट अफेयर्स के प्रश्न काफी कठिन थे।
आलोक मौर्य ने बताया कि अंकगणित और रीजनिंग के प्रश्न कठिन और घुमावदार प्रवृत्ति के थे। अंकित जायसवाल का कहना है कि ग्राफ और पाई चार्ट के प्रश्न उलझाने वाले थे। कई प्रश्न परीक्षार्थियों की बौद्धिक क्षमता से अधिक स्तर के थे। कर्नलगंज इंटर कॉलेज केंद्र पर दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले अभिषेक शर्मा और नितिन सेंगर को डायग्राम, पाई चार्ट व ग्राफ के प्रश्न कठिन लगे। विशाल कुशवाहा के अनुसार रीजनिंग के सवाल भी कठिन थे।
66 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
प्रयागराज। पीईटी के दूसरे दिन दोनों पालियों में 65.57 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। 10 से 12 व तीन से पांच बजे की दो पालियों में 25296 व 25296 कुल 50592 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से पहली पाली में 16407 व दूसरी पाली में 16770 कुल 33177 (65.57 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पहली पाली में 8889 व दूसरी में 8526 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
आपको बता दें कि पीईटी के जरिए राज्यभर के विभिन्न् विभागों में ग्रुप सी के पदोंं पर होने वाली भर्तियों में अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हो जाते हैंं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।