UPSSSC PET खत्म, आंसर प्रॉविजनल आंसर की जल्द हो सकती हैं जारी, देखिए upsssc.gov.in पर
UPSSSC Preliminary Eligibility Test : यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) की लिखित परीक्षा में करीब 64 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पीईटी की आंसर की जल्द जारी की जा सकती हैं।
UPSSSC PET Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को संपन्न करा लिया। यूपीएसएसएससी की ओर से पूर्व में आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा नियमों के अनुसार, पीईटी की आंसर की परीक्षा आयोजित किए जाने के कुछ दिनों के अंदर की आंसर की जारी कर दी जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी एक-दो दिन के अंदर पीईटी 2023 आंसर की जारी की जा सकती है। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 की आंसर की आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 की आंसर की जारी किए जाने के बाद आयोग की ओर से आपत्ति दर्ज कराने का लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित तिथि में अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
इसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से दर्ज कराई आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और संशोधित आंसर की व रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यूपीएसएसएससी पीईटी की फाइनल आंसर की तैयार होने के साथ ही पीईटी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की 2023 ऐसे आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे:
- यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की 2023 जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर जाकर UPSSSC PET answer key 2023 का लिंक ओपन करें और आंसर की डाउनलोड करें।
- इससे पहले परीक्षा का दिन व पाली चुनें और लॉगइन कर आंसर की डाउनलोड करें। अब आंसर की के जरिए अपने मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के लिए करीब 30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन बड़े पैमाने में पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी और करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा दोनों दिन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को दो पालियों में राज्यभर के 35 जिलों में आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।