Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET: Government employees involved in copying mafia racket

UPSSSC PET: नकल माफिया के रैकेट में शामिल सरकारी कर्मचारी

राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में दो दिन चली यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा में बड़े पैमाने पर सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले कुछ परीक्षाओं की तरह पीईटी में सॉल्वर गैंग में सरकारी कर्मचारियों की संल

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 31 Oct 2023 07:33 AM
share Share


UPSSSC PET Exam 2023: नकल माफिया सरकारी कर्मचारियों को अपने रैकेट में शामिल कर परीक्षाओं में सेंधमारी कर रहे हैं। हर प्रतियोगी परीक्षा में किसी न किसी कर्मचारी का नाम सामने आ रहा है। कभी डॉक्टर तो कभी शिक्षक पकड़े जाते हैं। कचहरी के बाबू से लेकर ऑडिटर तक इसमें शामिल रहे हैं। शहर के नामी संस्थान से जुड़े कर्मचारियों का नाम भी सामने आ चुका है। इस बार पीईटी में एटा जिला कचहरी में तैनात बाबू मान सिंह यादव का नाम सामने आया।

प्रयागराज एसटीएफ ने मान सिंह यादव को आरोप लगाया कि उसी ने वाराणसी स्थित परीक्षा स्थित केंद्र के एक कक्ष निरीक्षक को सेट करके व्हाट्सएप पर पेपर मंगाया था। इसके बाद पेपर सॉल्व कराकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाया जा रहा था। मान सिंह की तलाश जारी है। हैरानी की बात ये है कि प्रयागराज में नकल माफिया के रूप में चिन्हित डॉ. केएल पटेल भी सरकारी डॉक्टर था। उसके खिलाफ प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। इससे पूर्व एसटीएफ ने पिछले साले टेट में झूंसी में एक गैंग का खुलासा किया था, जिसमें उत्तराखंड में तैनात ऑडिटर अमित वर्मा का नाम सामने आया। 2021 में भी एसटीएफ ने शिवकुटी में एक गैंग पकड़ा था जिसमें अमित वर्मा को वांटेड किया गया था। कर्नलगंज पुलिस ने दरोगा भर्ती में एक सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे पहले एसटीएफ ने डॉ. केएन काटजू के तत्कालीन प्रिंसिपल और शिक्षक को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेखपाल भर्ती में चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल और प्रबंधक को भी पुलिस जेल भेज चुकी है। 

आपको बता दें कि पीईटी 2023 के पहले दिन 28 अक्टूबर 2023 को सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं परीक्षा के दूसरे दिन भी 20 से ज्यादा लोगों को नकल या दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें