Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET Date 2021: UPSSSC Preliminary Eligibility Test date announced exam will be held for 40 thousand posts of Group C

UPSSSC PET Date 2021 : यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तिथि घोषित, ग्रुप सी के 40 हजार पदों के लिए होगा एग्जाम

UPSSSC PET Date 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने ग्रुप सी के हजारों पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएसएससी के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSat, 3 July 2021 04:14 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET Date 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने ग्रुप सी के हजारों पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएसएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार पीईटी-2021 परीक्षा 20 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

यूपीएसएसएससी के अनुसार, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 20-08-2021 को दो पालियों में कराए जाने को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्रों के बरे में सूचना जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

देखें पूरा नोटिस-

 

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (UPSSSC -PET-2021) के लिए इस साल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमें 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कराए हैं।

ग्रुप सी के 40 हजार पदों के लिए होगी पीईटी परीक्षा:
उत्तर प्रदेश में समूह ‘ग’ के 40 हजार पदों के लिए 21 लाख से अधिक दावेदार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देंगे। 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार भर्ती से पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आयोजित करा रहा है। अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले ही मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। आयोग ने अर्हता परीक्षा के लिए 25 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए हैं। अर्हता परीक्षा में शामिल होने के लिए 2807119 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 21 लाख अभ्यर्थियों के फार्म आयोग को मिल चुके हैं। आयोग अब इसके आधार पर अर्हता परीक्षा की तैयारियां कराने में जुट गया है।

अक्तूबर में मुख्य परीक्षा-
आयोग समूह ग के लिए मुख्य परीक्षा अक्तूबर में कराने पर विचार कर रहा है, जिससे विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें