Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET Answer Key 2021: PET answer key uploaded on website raise objections by 7th September

UPSSSC PET Answer Key 2021: वेबसाइट पर अपलोड हुई पीईटी की उत्तरकुंजी, 7 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

UPSSSC PET Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की उत्तरकुंजी वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी है। इस पर सात सितंबर तक आपत्तियां दी जा...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 1 Sep 2021 12:09 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की उत्तरकुंजी वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी है। इस पर सात सितंबर तक आपत्तियां दी जा सकेंगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि मास्टर उत्तर कुंजी को आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरकर लॉगिन करके देखा जा सकेगा।

मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन तय अवधि तक दिया जा सकेगा। डाक या अन्य किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सात सितंबर के बाद इसे स्वत: आयोग की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।
 

करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन:
आयोग ने प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी आयोजित की। परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में 85 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें