Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET Answer Key: 20 lakh candidates waiting for UPSSSC Preliminary Eligibility Test answer key and result

UPSSSC PET Answer Key : यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की आंसर-की जारी, 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराएं

UPSSSC PET 2023 : यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) की परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है। अभ्यर्थी 15 नवंबर 2023 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीद है कि आयोग की जल्द ही आं

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 07:14 AM
share Share

UPSSSC PET Answer Key News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा चयन आयोग द्वारा 28 और 29 अक्टूबर को राज्यभर में आयोजित पीईटी 2023 की आंसर की गूगल ड्राइव में जारी की जा चुकी है। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर 15 नवंबर 2025 तक आपत्तियां दर्जक करा सकते हैं। राज्य विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित  प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2023) का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 किया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 20 लाख अभ्यर्थियों को पीईटी आंसर की व रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया। उम्मीद है कि आयोग की ओर से जल्द ही अभ्यर्थियों को  रिजल्ट के बारे में अपडेट दिया जाएगा। 

एक साल के लिए मान्य होगा सर्टिफिकेट:
पीईटी 2023 का सर्टिफिकेट एक साल के लिए मान्य होगा। इस दौरान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी के पदों पर निकलने वाली वैकेंसी में पीईटी 2023 पास सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य होंगे। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होती है और इसके बाद आयोग भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकालता है। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे पीईटी 2023 की आंसर की:
- यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की 2023 जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर जाकर UPSSSC PET answer key 2023 का लिंक ओपन करें और आंसर की डाउनलोड करें।
- इससे पहले परीक्षा का दिन व पाली चुनें और लॉगइन कर आंसर की डाउनलोड करें। 
-आंसर की के जरिए अपने मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के लिए करीब 30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन बड़े पैमाने में पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी और करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा दोनों दिन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को दो पालियों में राज्यभर के 35 जिलों में आयोजित की गई है। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की व रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट भी चेक करते रहें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें