Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET admt card date:UPPSSSC PET admit card to be released soon upsssc nic in

UPSSSC PET admt card date:यूपीपीएसएसएससी पीईटी के एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UPSSSC PET admt card Download:राज्य सरकार ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के एडमिट कार्ड अब किसी भी दिन जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि करीब 20.07 लाख परीक्षार्थियों को इसका इंतजार है। राज्य सरकार

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 16 Oct 2023 03:20 PM
share Share
Follow Us on

राज्य सरकार ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के एडमिट कार्ड अब किसी भी दिन जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि करीब 20.07 लाख परीक्षार्थियों को इसका इंतजार है। राज्य सरकार ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी) के लिए 28 और 29 अक्तूबर को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे।

UPSSSC PET Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
यहां दिए गए लिंक UPSSSC PET Admit Card 2023 link पर क्लिक करें
डिटेल्स भरें और आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा, अब आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे हैं, वो परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ अपना आईडी पूफ्र भी लेकर जांए।परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचे। 14-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे, जिससे एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गलती होने पर उसका सुधार भी समय से किया जा सके। इसलिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर उम्मीदवार उसमें अपनी पर्सनल जानकारी अच्छे से चेक कर लें। आपको बता दें कि 20 लाख अभ्यार्थियों के लिए पीईटी परीक्षा के लिए आयोग ने 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होंगी। पीईटी के लिए 2007340 ने आवेदन किए हैं।

इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के शामिल होने पर दूसरी कोई और भर्ती, स्कूल व कॉलेज की परीक्षाएं नहीं होगी, इस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आयोग ने इसके आधार पर परीक्षा की तैयारी की है। आपको बता दें कि पीईटी साल में एक बार आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि पीईटी क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को समूह ‘ग के पदों पर भर्ती के लिए पात्र माना गया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने इसके आधार पर ही भर्ती बोर्डों, आयोगों और स्कूल व विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि इन दोनों दिनों में कोई प्रतियोगितात्मक और लिखित परीक्षाएं आयोजित न की जाए। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें