Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET: 7 arrested including 3 solvers in Shamli-Bijnor one absconding

UPSSSC PET : शामली-बिजनौर में 3 सोल्वर समेत 7 गिरफ्तार, एक फरार

UPSSSC PET : पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) के पहले दिन शनिवार को शामली में पांच और बिजनौर में दो सोल्वर पकड़े गए। शामली में दो आरोपी बिहार, एक आरोपी नैनीताल व दो आरोपी बागपत के रहने वाले हैं। पुलिस

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, शामली बिजनौरSun, 16 Oct 2022 02:44 PM
share Share

(तस्वीर : रविवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर टीईटी अभ्यर्थियों का रेला देखने को मिला। PC-Hindustan Prayagrajj)

UPSSSC PET : पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) के पहले दिन शनिवार को शामली में पांच और बिजनौर में दो सोल्वर पकड़े गए। शामली में दो आरोपी बिहार, एक आरोपी नैनीताल व दो आरोपी बागपत के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं बागपत का एक आरोपी अभी फरार है। उधर, बिजनौर में भी दो मुन्नाभाई पकड़े गए। 

शामली में 13 केंद्रों पर पहली पाली में पीईटी का आयोजन किया गया। शहर के देशभक्त इंटर कॉलेज पर चेकिंग के दौरान एडीएम संतोष कुमार व स्कूल के शिक्षकों ने कुछ परीक्षार्थियों से पूछताछ की तो एक युवक सही नाम नहीं बता सका। इसके बाद एडीएम के आदेश पर युवक को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान परीक्षा कक्ष में बैठे दूसरे युवक की भी उसने जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी 20 हजार रुपये का ठेका लेकर अन्य की परीक्षा दे रहे थे। आरोपियों ने अपना नाम अमित कुमार निवासी अमरपुर, रोह, नवादा बिहार व रोहित यादव निवासी दौलतपुर जमालपुर, मुंगेर बिहार बताया है। पूछताछ में बताया कि अमित कुमार जनपद बागपत निवासी संदीप तोमर की जगह परीक्षा देने आया था, जबकि रोहित यादव नैनीताल उत्तराखंड निवासी सोहित यादव की परीक्षा देने आया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, फर्जी कागजात व अन्य सामान भी बरामद किया है।

द्वितीय पाली में नोडल अधिकारी ने किसान इंटर कॉलेज से शुभम नाम का परीक्षार्थी पकड़ा है। शुभम अपने सगे भाई सौरभ की परीक्षा देने आया था। दोनों जनपद बागपत के सैढभड़ गांव के रहने वाले हैं। देर शाम पुलिस ने सौरभ को भी मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सभी छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनमें से पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि सौरभ की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बिजनौर में दो दबोचे :
बिजनौर के राजकीय पॉलीटैक्नीक कॉलेज में दूसरी पाली में एक युवक के प्रवेश पत्र में खामियां मिली। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी दौरान कॉलेज के पास खड़ा एक युवक भागने लगा। पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। कॉलेज के गेट से पकड़े गये युवक ने अपना नाम विशाल निवासी थाना मुकामा जिला पटना, बिहार बताया। आरोपी विशाल ने बताया कि वह बुलंदशहर निवासी ब्रजेश प्रकाश के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उसको हस्तिनापुर मेरठ निवासी विवेक राणा ने परीक्षा देने के लिए बुलाया था। विवेक को कॉलेज के गेट पर ही शक के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें