Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET 2023: UPSSSC Preliminary Qualifying Exam Admit Card can be released today

UPSSSC PET 2023: आज जारी हो सकते हैं यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के एडमिट कार्ड

UPSSSC PET Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी 2023 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर आज जारी किए जाने की संभावना है। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा से जुड़ी जानकारी

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Oct 2023 10:51 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (पीईटी 2023) के प्रवेश पत्र बहुत ही जल्द जारी किए जा सकते हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। पिछली बार यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 में करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ऐसे में इस बार भी करीब 25 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर 2023 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे-

यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें:
- यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक UPSSSC PET Admit Card 2023 पर क्लिक करें।
-जरूरी डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अब आपके एडमिट कार्ड कम्प्यूटर स्क्रीन पर होंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड प्रिंटआउट करें।

पीईटी 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी भी लेकर जानी होगी। साथ ही परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। यूपीएसएसएससी पीईटी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें