Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET 2023 Exam see direct link of admit card and format of paper

UPSSSC PET: दो दिन चलेगी परीक्षा, देखें एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक और पेपर का फॉर्मेट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आयोजित करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे यहां देखें डायरेक्ट ल

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 09:09 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन आयोग (UPSSSC) 28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रीलिमनरी एलिमेंट्री टेस्ट (PET) का आयोजन किया जाएगा।  परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जिसके लिए आयोग ने 19 अक्टूबर 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीईटी  का एडमिट कार्ड जारी कर दिया था।  जिन उम्मीदवारों ने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, उन्हें तुरंत इसे डाउनलोड कर  लें। बता दें, परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करना है एडमिट कार्ड।

यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जारी किया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- यहां आपको "ADMIT CARD DOWNLOAD FOR 07-परीक्षा/2023 , PRELIMINARY ELIGIBILITY TEST (PET)- 2023" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
 
स्टेप 6- अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना भूलें।

ऐसा होगा परीक्षा का फॉर्मेट

यूपीएसएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ परीक्षा पैटर्न पीईटी के बारे में भी बताया था। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से सभी में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस के (MCQ) प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक है और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें