UPSSSC PET 2022 :पीईटी-21 की वैधता आठ जनवरी तक बढ़ी
राज्य सरकार ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2021 (पीईटी) वालों को बड़ी राहत दी है। उनकी वैधता अवधि को बढ़ाकर 8 जनवरी 2023 या पीईटी-2022 का परिणाम आने तक के लिए मान्य कर दिया गया है। इससे हाल ही में समूह ‘
राज्य सरकार ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2021 (पीईटी) वालों को बड़ी राहत दी है। उनकी वैधता अवधि को बढ़ाकर 8 जनवरी 2023 या पीईटी-2022 का परिणाम आने तक के लिए मान्य कर दिया गया है। इससे हाल ही में समूह ‘ग’ के तीन विज्ञापनों के कुल 1416 पदों पर भर्ती में आवेदन के लिए इन्हें पात्र मान लिया गया है।
विशेष सचिव कार्मिक मदन सिंह गबरियाल ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अवगत करा दिया है। आयोग द्वारा आयोजित पीईटी-2021 की वैधता अवधि 27 अक्तूबर को समाप्त हो गई थी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। पीईटी परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध होंगे। 15 और 16 अक्टूबर 2022 को हुई दोनों पालियों की पीईटी परीक्षा की आंसर की 20 अक्टूबर 2022 को जारी कर दी थीं। अब उम्मीद है कि जल्द ही पीईटी रिजल्ट के संबंध में आयोग की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में केवल 25 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया था। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो बाद में खोली जानी थी, हालांकि अभी तक आयोग की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। लेकिन परीक्षा के आयोजन व आंसर की जारी होने के बाद 15 दिन से ज्यादा का वक्त निकल गया है ऐसे में उम्मीद है कि पीईटी का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी बार पीईटी कराया है। पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ग्रुप सी की भर्तियों के विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली ग्रुप सी भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।