Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET 2022: Good news for upssc up pet exam candidates will get special train and buses

UPSSSC PET : परीक्षा से पहले पीईटी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपीएसएसएससी ने दी यह सुविधा

UPSSSC PET : यूपी सरकार में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वालो के लिए बसों और ट्रेनों में व्यवस्था कराई जाएगी।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 8 Oct 2022 09:42 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET Exam 2022: यूपी सरकार में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वालो के लिए बसों और ट्रेनों में व्यवस्था कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में शुक्रवार को परिवहन निगम और रेलवे को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है ट्रेनों और बसों में जरूरी इंतजाम किए जाएं। जरूरत के आधार पर अतिरिक्त बसें चलाई जाए और ट्रेनों में व्यवस्था की जाए। 

आपको बता दें कि पीईटी एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस बार परीक्षा में रिकार्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एग्जाम सेंटर को लेकर परीक्षार्थियों में काफी गुस्सा है। कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि उनका परीक्षा केंद्र काफी दूर रखा गया है। ट्विटर पर गूगल मैप शेयर करके उन्होंने बताया है कि पांच छह घंटे की दूरी तय करके एग्जाम देना संभव नहीं है। ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अभ्यर्थी सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिसर को टैग करते हुए परीक्षा केंद्र पुनर्निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। अब यूपीएसएसएससी ने अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।

272285 अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलेंगी
प्रयागराज रीजन के छह डिपो से 600 से अधिक बसों का संचालन होगा। प्रयागराज रीजन से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 शहरों में जाएंगे। सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर, कौशाम्बी, वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को सफर कराएंगी। लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी। जीरो रोड की बसें बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर व प्रयाग डिपो की बसें लखनऊ, अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी। मिर्जापुर डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, अंबेडकरनगर की राहत आसान करेंगी। सर्वाधिक 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे। कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में 190256 अभ्यर्थी आएंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन होगा। सिविल लाइंस में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

गाजियाबाद में 280 अतिरिक्त बसों का संचालन
परीक्षाथिर्यों की सुविधा के लिए रोडवेज की तरफ से गाजियाबाद में 280 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और अमरोहा से 82 हजार 982 परीक्षार्थी आएंगे। वहीं, गाजियाबाद से 32 हजार 452 परीक्षार्थी मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अमरोहा परीक्षा देने जाएंगे।

बाहरी जिलों से आयेंगे लाखों की संख्या में छात्र
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने परीक्षा के दौरान बेहतर परिवहन के लिए बस आवंटन 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर किया है, यानी रोडवेज का मानना है कि केवल 30 प्रतिशत अभ्यर्थी ही बस में सफर करेंगे। बाकी अन्य साधनों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे। ऐसे में इटावा रोडवेज क्षेत्र से औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद व मैनपुरी जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए 162 बसों की आवश्यकता बताई गई है। इनमें झांसी, आगरा, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, बिहार, कन्नौज, कानपुर नगर व जालौन से अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। इटावा क्षेत्र से अन्य जिलों में परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी भी डेढ़ लाख से अधिक हैं। ऐसे में औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद जैसे जिलों से अभ्यर्थी आगरा, अलीगढ़, बदायूं, हाथरस, जालौन, कासगंज, बलरामपुर परीक्षा देने जाएंगे इनके लिए कुल 102 वसों की आवश्यकता बताई गई है।

सहारनपुर में 35616 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे
परिवहन निगम की बसों को अन्य जिलों के लिए भी सीधे चलाया जाएगा। इस दौरान सहारनपुर डिपो की बसों को बिजनौर,बागपत व मेरठ व शामली की बसों को सहारनपुर तथा मुजफ्फर नगर से बिजनौर के लिए अतिरिक्त बसों व फेरों को बढाकर संचालित किया जाएगा। साथ ही इन बसों का संचालन सुबह सात बजे से आरंभ कर दिया जाएगा।

हापुड़ में सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी
रोडवेज का स्थानीय हापुड़ डिपो पीईटी परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध करायेगा। सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने रणनीति तैयार कर ली है।

कड़ी प्रतियोगिता-

अधिक आवेदनों के चलते इस बार मुकाबला तगड़ा होगा। कटऑफ ऊंची जाने के आसार हैं। पीईटी के जरिए यूपी सरकार के ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। 

पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है। पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। यह दूसरी पीईटी है। पिछले साल 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था। इसमें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा।

अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।

यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें