UPSSSC PET Exam : 18 सितंबर को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा स्थगित, जानिए नई डेट
UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 सितंबर को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है। इस बार पीईटी के लिए 47 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
UPSSSC PET Exam 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब अक्टूबर में आयोजित जाएगी। पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार व रविवार) को आयोजित की जाएगी।
यूपीएसएसएससी की ओर से 6 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार, आयोग के विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।
पीईटी 2022 के एडमिट कार्ड के संबंध में अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पीईटी में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों में क्लर्क, ग्रुप सी के पद व लेखपाल समेत विभिन्न पदों होने वाली भर्तियों के लिए पीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य माने जाते हैं। पीईटी 2022 में सफल होने वाले अभ्यर्थी पीईटी रिजल्ट की तारीख से अगले एक साल तक विभिन्न पदों के लिए निकलने वाली यूपीएसएसएससी की भर्तियों में भाग ले सकेंगे।
यूपी पीईटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2022 से शुरू हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 30 जुलाई 2022 कर दी गई थी। इसके लिए 4768872 ने पंजीकरण कराते हुए 3734446 ने फीस जमा किया है। फार्म 3729037 ने ऑनलाइन जमा किया है। आवेदन करने वालों की संख्या फीस जमा करने वालों तक जा सकती है। आयोग को शुल्क के रूप में 60.22 करोड़ रुपये मिले हैं।
रिजल्ट जारी करने में होगी देरी:
आयोग के अध्यक्ष के मुताबिक, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आए हुए आवेदनों को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारियां करनी पड़ेंगी। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि घोषित की जा चुकी है। इस संबंध में उच्च स्तर पर तैयारियों के संबंध में और चर्चाएं की जाएंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में कराई जाएगी। धांधली रोकने के लिए व्यापक इंतजाम करने पड़ेंगे। परीक्षा के बाद परिणाम घोषित करने में कम से कम पांच से छह माह का समय लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।