Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET-2022 candidates will open the door of recruitment from the new year proposals for 15 thousand vacancies

UPSSSC पीईटी-2022 वालों के लिए नए साल से खुलेगा भर्तियों का द्वार, 15 हजार रिक्तियों के प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी) वालों के लिए नए साल से भर्तियों का रास्ता खोलेगा। इसके पहले दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते परीक्षा परिणाम देने की तैयार

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 19 Nov 2022 10:08 PM
share Share

UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी) वालों के लिए नए साल से भर्तियों का रास्ता खोलेगा। इसके पहले दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते परीक्षा परिणाम देने की तैयारी है। आयोग तब तक भर्तियों के लिए नया विज्ञापन नहीं निकालेगा। उच्च स्तर पर इसको लेकर फैसला हो गया है।

25 लाख भर्ती की लाइन में
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी-2022 में वैसे तो 37.58 लाख ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में 25.12 लाख बैठे। पीईटी की वैधता अवधि एक साल के लिए होती है। पीईटी-2021 की 8 जनवरी तक वैधता बढ़ाई गई है। इसलिए जब तक वर्ष 2022 का परिणाम नहीं आ जाता है, तब तक नई भर्तियों के लिए विज्ञापन आयोग नहीं निकालेगा।

स्कैनिंग का काम शुरू
आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक पीईटी-2022 का परिणाम देने के लिए स्कैनिंग का काम शुरू करा दिया गया है। इसे दिसंबर तक दूसरे हफ्ते तक पूरा कराने की तैयारी है। इसके बाद परिणाम तैयार कराते हुए दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते तक परिणाम जारी किया जा सके।

15 हजार रिक्तियों के प्रस्ताव
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के रिक्त पदों के प्रस्ताव पहुंच रहे हैं। इन प्रस्तावों का भी मिलान कराया जा रहा है। खामियों को विभागवार दूर कराए जा रहे हैं, जिससे पीईटी परिणाम आने के बाद विज्ञापन निकालने का दौर शुरू करा दिया जाए। आयोग को अभी तक विभिन्न विभागों से 15 हजार के आसपास रिक्तियों के प्रस्ताव मिले हैं। इन्हें श्रेणीवार मिलान कराया जा रहा है। उदाहरण के लिए समकक्ष योग्यता वाले पदों को एक किया जा रहा है, जिससे इसके आधार पर विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिया जा सके।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें