UPSSSC PET 2022 : दो दिनों में 25 लाख ने दी परीक्षा , 12 लाख से अधिक ने छोड़ी
UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन रविवार को भी दो पालियों में परी
UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने इसे सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा करार देते हुए कहा कि परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। शनिवार व रविवार को चार पालियों में हुई इस परीक्षा में प्रदेश भर में कुल 37, 58, 209 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 25,11,968 ने परीक्षा दी और 12,46,241 ने परीक्षा छोड़ी। इस तरह से दोनों दिनों में 67 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 33 फीसदी ने परीक्षा छोड़ी।
रविवार को भी पहली पाली में राज्य के सभी जिलों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। कुल 9, 39, 553 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6, 33, 025 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3,06,528 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह से रविवार की पहली पाली में कुल 67 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 33 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ी। बताया जाता है कि परीक्षा केन्द्र दूसरे जिलों में काफी दूर बनाने की वजह से अधिकांशत: महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश देने से पहले परीक्षार्थियों के मोबाइल, पर्स, आभूषण आदि जमा करवा लिए गए।
रविवार की दूसरी पाली में कुल 9,39,550 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,29,725 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 3,09,825 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इस तरह से दूसरी पाली में 67 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 33 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।