UPSSSC PET 2021: पीईटी 2021 के लिए 24 लाख लोगों ने किया अप्लाई, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज
UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाले गए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट)-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 21 जून 2021 को है। आयोग की...
UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाले गए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट)-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 21 जून 2021 को है। आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन शुल्क जमा कर आवेदक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि आनलाइन आवेदन 25 मई से शुरू है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 28 जून तक निर्धारित की गई है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक 23 लाख 87 हजार 376 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें से 14 लाख 83 हजार 261 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन अंतिम रूप से दाखिल कर दिया है। यह जानकारी रविवार को आयोग के प्रवक्ता ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।