Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC PET: 15-16 October will be in the name of only examinations Bank PO and CCSU entrance exam with preliminary qualification

UPSSSC PET : सिर्फ परीक्षाओं के नाम रहेगा 15-16 अक्टूबर, प्रारंभिक अर्हता के साथ बैंक पीओ व सीसीएसयू एंट्रेंस एग्जाम

इस माह की 15-16 तारीख केवल परीक्षाओं के नाम रहेगी। मेरठ में तीन बड़ी परीक्षाएं इन दो दिनों में ही होंगी और इसमें एक लाख 24 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पेपर देंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 11 Oct 2022 10:44 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET : इस माह की 15-16 तारीख केवल परीक्षाओं के नाम रहेगी। मेरठ में तीन बड़ी परीक्षाएं इन दो दिनों में ही होंगी और इसमें एक लाख 24 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पेपर देंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में पेपर देने मेरठ पहुंचेंगे। पीईटी का पेपर सुबह 10-12 और तीन से पांच बजे की पाली में होगा। प्रत्येक पाली में 29 हजार 520 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। अकेले पीईटी में दो दिन तक चार पालियों में एक लाख 18 हजार 80 परीक्षार्थी मेरठ पहुंचेंगे।

परिजन भी आएंगे साथ, बढ़ेगी संख्या
पीईटी के लिए दूसरे जिलों के छात्र-छात्राओं को मेरठ पेपर देने आना है। ऐसे में दूर जिलों के विद्यार्थी शुक्रवार रात ही मेरठ पहुंच सकते हैं। परिजन भी विद्यार्थियों के साथ आ सकते हैं, यानी पीईटी में दो दिन में मेरठ में करीब दो लाख विद्यार्थी एवं परिजनों का आना होगा

16 अक्तूबर को रहेगा ज्यादा दबाव
16 अक्तूबर यानी रविवार के दिन पीईटी के साथ-साथ सीसीएसयू का एलएलएम-एमएड एंट्रेंस भी है। 10-12 और दो से पांच बजे की पाली में यह टेस्ट होगा और इसमें 5726 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टेस्ट में मेरठ मंडल के छह जिलों के छात्र-छात्रा पेपर देने आएंगे। इनमें से अधिकांश अपने वाहनों से पेपर देने पहुंचेंगे। पीईटी में भी इस दिन दो पालियों में 59 हजार छात्र मौजूद रहेंगे।

जाम से बचाना सबसे बड़ी चुनौती
शनिवार को कार्यदिवस है और शहर में बड़ा पेपर भी। इस स्थिति में पुलिस-प्रशासन के सामने शहर को जाममुक्त रखने की बड़ी चुनौती रहेगी। प्रमुख चौराहों पर अधिकतम तीन मिनट रोकने और एक मिनट के ग्रीन सिग्नल की वजह से पेपर छूटने के बाद भीषण जाम की स्थितियां बन सकती हैं। रविवार को भी यही स्थिति रहेगी। पीईटी में 56 केंद्र बनाए गए हैं।

बैंक पीओ का भी रहेगा दबाव
शनिवार-रविवार को बैंक पीओ का पेपर भी प्रस्तावित है। यह पेपर ऑनलाइन रहेगा। इस परीक्षा में भी आसपास के जिलों के छात्रों को मेरठ केंद्र पर बुलाया गया है। इस परीक्षा में छात्रों का दबाव गंगा नगर और बाइपास स्थित कॉलेजों में बनने वाले केंद्रों पर रहेगा।

पीईटी परीक्षा के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें
15 और 16 को होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। वहीं 14 से 17 अक्तूबर तक सभी चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं। मेरठ डिपो के स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा के लिए बसों की व्यवस्था के लिए सभी डिपो को पत्र द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। बस डिपो पर बसों को मात्र पांच मिनट में ही भरकर रवाना कर दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किसी भी बस में 70 प्रतिशत से अधिक का लोड फैक्टर नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें