UPSSSC Lekhpal Vacancy : यूपी में निकलेगी लेखपाल के 4700 पदों पर नई भर्ती, सीएम योगी ने किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने बुधवार को नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि अभी और 4,700 नई नियुक्तियों के लिए अधियाचन भेजा जा चुका है।
UPSSSC Lekhpal Vacancy : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि अभी और 4,700 नई नियुक्तियों के लिए अधियाचन भेजा जा चुका है। बहुत जल्द इस भर्ती को भी पूरा किया जाएगा। सीएम योगी के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बहुत जल्द लेखपाल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन निकाल सकता है। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के पूरे होते ही प्रदेश में आवश्यक 30837 लेखपालों की संख्या पूरी हो जाएगी। डबल इंजन सरकार युवाओं के रोजगार दिलाने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। पिछले 7 वर्षों में नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शिता व ईमानदारी से हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 7 वर्षों से नियुक्ति प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से चल रही है। इसकी वजह से 6 लाख से ज्यादा युवा प्रदेश के उन्नति मे सहयोग दे रहे है। पुलिस विभाग ने ही अकेले 1 लाख 55 हजार युवा भर्ती किये। बिना भेदभाव और आरक्षण नियमों का पालन करते हुए युवा योग्यता अनुरूप भर्ती हो रहे है। 2017 से पहले भर्ती प्रक्रिया में होल थे। एक परिवार आपस मे जिले बांट लेते थे। चचा-भतीजे वसूली के लिए निकल जाते थे।
क्या होती है लेखपाल भर्ती की योग्यता
इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट)
भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज - प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा
18-40 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के नहीं हैं, उन्हें किसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।