Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC lekhpal result 2022: Instructions to get information on exam results of lekhpal recruitment in two weeks

UPSSSC लेखपाल भर्ती के परीक्षा परिणाम से जुड़ी ये अपडेट पढ़ी आपने

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के सही उत्तर न होने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार के अधिवक्ता को दो सप्ताह में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है यह आदेश न्यायमूर्ति

Anuradha Pandey विधि संवाददाता, ​​​​​​​प्रयागराजWed, 16 Nov 2022 11:03 AM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के सही उत्तर न होने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार के अधिवक्ता को दो सप्ताह में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने बुलंदशहर निवासी रोबिन अग्रवाल की याचिका अधिवक्ता सामर्थ्य सिन्हा को सुनकर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि परीक्षा का परिणाम याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा। याचिका में कहा गया है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा में बुकलेट बी के प्रश्न संख्या 86 का उत्तर गलत है। इसका सही उत्तर दूसरा था। जिस पर कोर्ट ने सरकार से दिए गए उत्तर का आधार प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा है कि परीक्षा का परिणाम याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राजस्व लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा रिजल्ट की तारीख आयोग ने जारी नहीं की है।  आपको बता दें कि  के 8000 हजार से ज्यादा पदों के लिए जुलाई में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स व नियुक्ति के लिए सेलेक्शन लिस्ट भी जारी की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें