UPSSSC Lekhpal: ब्लूटूथ डिवाइस और व्हाट्स एप से पूरे सूबे में नकल करा रहा माफिया
लेखपाल भर्ती परीक्षा में प्रयागराज से ही प्रदेश के अन्य जिलों में नकल कराई जा रही थी। यहीं पर बैठे सॉल्वर ब्लूटूथ डिवाइस और व्हाट्स एप की मदद से अभ्यर्थियों तक उत्तर पहुंचा रहे थे। इनकी धरपकड़ के बाद
लेखपाल भर्ती परीक्षा में प्रयागराज से ही प्रदेश के अन्य जिलों में नकल कराई जा रही थी। यहीं पर बैठे सॉल्वर ब्लूटूथ डिवाइस और व्हाट्स एप की मदद से अभ्यर्थियों तक उत्तर पहुंचा रहे थे। इनकी धरपकड़ के बाद ही वाराणसी, कानपुर समेत अन्य जिलों में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी पकड़े गए। नकल कराने वाले इन शातिरों के खिलाफ के खिलाफ फाफामऊ, झूंसी और नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेखपाल भर्ती की इस परीक्षा में डॉ. केएल पटेल का नाम फिर सामने आया है। शिक्षा माफिया डॉ. केएल पटेल 69000सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई चल रही है। लेखपाल भर्ती परीक्षा में डॉ केएल पटेल का नाम इसलिए सामने आया, क्योंकि इस के गैंग के विजयकांत पटेल और संदीप ने सॉल्वर गैंग की मदद से नकल कराने की कोशिश की। दोनों ही आरोपी केएल पटेल के स्कूल व कॉलेज में नौकरी कर चुके हैं। प्रयागराज एसटीएफ ने विजयकांत पटेल के गैंग को फाफामऊ से गिरफ्तार किया। पता चला कि विजयकांत प्रयागराज में बैठकर ही वाराणसी और कानपुर में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को सॉल्वर की मदद से नकल करा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।