Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Lekhpal: Good news for Divyang candidates 8085 posts of Lekhpal to Divyang sarkari naukari

UPSSSC Lekhpal: दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज, दिव्यांगों को मौका देकर भरे जाएंगे लेखपाल के 8085 पद

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए जल्द ही प्रमाण पत्र मिलाने कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें आवेदन करने वाले सभी दिव्यांगों को बुलाया जाएगा, लेकिन पात्रता क

Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 28 June 2023 02:27 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए जल्द ही प्रमाण पत्र मिलाने कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें आवेदन करने वाले सभी दिव्यांगों को बुलाया जाएगा, लेकिन पात्रता की श्रेणी में आने वाले ही नौकरी के हकदार होंगे। आयोग ने राजस्व विभाग के अधीन आने वाले लेखपाल के 8085 पर भर्ती के लिए आवेदन लेते हुए 31 जुलाई 2022 को परीक्षा कराया था। इसकी उत्तरपुस्तिका मई 2023 में जारी की जा चुकी है। कुल पदों को भरने के लिए 27000 आवेदकों को मौका दिया जाएगा। इसमें आवेदन करने वाले 4600 दिव्यांगों को भी मौका दिया जा रहा है।

प्रदेश सरकार की दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिसे भविष्य में 1500 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है। दिव्यांगजनों को कौशल विकास के पश्चात् सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह बातें पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्रों का समस्त जनपदों में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें