Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Lekhpal Exam : UP Lekhpal recruitment exam answer key was shared on WhatsApp by solver gang

UPSSSC Lekhpal Exam : लेखपाल भर्ती परीक्षा में वित्तविहिन कॉलेज से खेल होने का शक, व्हाट्सऐप पर शेयर हुई थी आंसर-की

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग को एसटीएफ ने पकड़ लिया लेकिन यह खुलासा नहीं हो सका कि पेपर किस सेंटर से लेकर सॉल्व किया गया। इसके बाद आंसरकी व्हाट्सएप पर शेयर की गई।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 4 Aug 2022 12:10 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा ( UPSSSC Lekhpal Exam 2022 ) में सॉल्वर गैंग को एसटीएफ ने पकड़ लिया लेकिन यह खुलासा नहीं हो सका कि पेपर किस सेंटर से लेकर सॉल्व किया गया। इसके बाद आंसरकी व्हाट्सएप पर शेयर की गई। इस खुलासे के लिए प्रयागराज और लखनऊ एसटीएफ की टीमें लगी हैं। कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट की मदद से पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है, जिसने आंसरकी जारी की।

वैसे तो आंसरकी जारी करने में भरवारी में स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता समर यादव का नाम भी सामने आया है। एसटीएफ ने सोरांव थाने में अपने मुकदमे में उसे नामजद किया लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अभी सत्यापन कर रही है कि पकड़े गए आरोपियों ने जो नाम बताए, वह सही हैं या नहीं। वहीं कॉलेज में चर्चा है कि एसटीएफ की धरपकड़ के बाद वह शिक्षक स्कूल नहीं आ रहा है। इसके अलावा इस बात की जांच चल रही है कि किस कॉलेज से फर्जीवाड़ा हुआ है। 

पुलिस का कहना है कि लेखपाल भर्ती की परीक्षा में वित्तविहिन कॉलेजों को सेंटर मिला था। ऐसे शक जताया जा रहा है कि किसी वित्तविहन सेंटर से यह खेल हुआ है। यहीं से पेपर की सेटिंग की गई। प्रयागराज से ही वाराणसी और कानपुर में आंसरकी व्हाट्स एप पर शेयर किया। अब आरोपी की गिरफ्तारी के साथ संबंधित कॉलेज के खिलाफ भी एसटीएफ कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें