UPSSSC Lekhpal Exam : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल के खेल में हुआ लाखों का लेनदेन, मनी लॉड्रिंग की भी जांच
UPSSSC Lekhpal Exam : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार हुए चार स्कूल प्रबंधकों समेत आठ आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। एसटीएफ की छापेमारी जारी है।
UPSSSC Lekhpal Exam : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार हुए चार स्कूल प्रबंधकों समेत आठ आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। फरार अन्य आरोपितों की तलाश में एसटीएफ की दो टीमें गुरुवार को भी छापेमारी करती रहीं। एसटीएफ ने चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज करेली की प्रिंसिपल के फरार बेटे काशान को भी पकड़ लिया। काशान करेली में दर्ज मुकदमें तो वांछित था ही नैनी थाने में दर्ज मुकदमे में भी उसका नाम है।
काशान से पूछताछ में एसटीएफ को कई और स्कूलों के प्रबंधकों की करतूत के बारे में जानकारी मिली है। सबसे अहम तो एसटीएफ ने स्कूल प्रबंधकों की गिरफ्तारी के बाद नैनी थाने में जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें पीएमएलए यानि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट की धारा भी लगाई है। लखनऊ एसटीएफ के सीओ दीपक कुमार का कहना है कि स्कूल प्रबंधकों, अभ्यर्थियों, उनके परिजनों और सॉल्वरों के बीच लंबे लेनदेन का मामला सामने आया है। रुपये इधर से उधर ट्रांसफर हुए। ऐसे में मनी लॉड्रिंग का केस बनाकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चला था। सबसे पहले करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज से मामला खुला। स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल, उनके बेटे समेत अन्य स्टाफ ने पूरी साजिश रची। जांच आगे बढ़ी तो साफ हुआ कि कई और कॉलेजों में भी नकल कराई गई। इसकी एवज में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ। लखनऊ एसटीएफ ने छापेमारी कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। गुरुवार को आरोपित जयबाबू तिवारी प्रबंधक मुरली मनोहर जोशी इंटर कॉलेज नैनी, अनिल पांडेय प्रबंधक राम प्रसाद अकादमी इंटर कॉलेज नैनी, पुनीत सिंह प्रबंधक शैल शिक्षा निकेतन नैनी, शशि प्रकाश शर्मा प्रबंधक सावित्री देवी शंकर लाल इंटर कॉलेज नैनी, लखेंद्र राजभर निवासी वाराणसी, रानू यादव निवासी गाजीपुर, पंकज तिवारी निवासी मिर्जापुर और मुलायम सिंह यादव निवासी गाजीपुर को जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को हुई छापेमारी में चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शबनम परवीन के फरार बेटे काशान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। नैनी थाने में उससे लंबी पूछताछ हुई तो कई और राज खुले। उसकी निशानदेही पर एसटीएफ दूसरे फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। सॉल्वर अमित की तलाश में एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर को कानपुर भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।