UPSSSC : यूपी लेखपाल भर्ती में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग का सदस्य एसटीएफ ने दबोचा
UPSSSC Lekhpal Bharti : एसटीएफ मेरठ ने राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के गुर्गे को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुमित हेवा निवासी बागपत के रूप में हुई है।
UPSSSC Lekhpal Bharti : एसटीएफ मेरठ ने राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के गुर्गे को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुमित हेवा निवासी बागपत के रूप में हुई है। आरोपी को मुरादाबाद के मझोला थाना पुलिस के हवाले किया है। इस गिरोह के खिलाफ मझोला थाने में जुलाई 2022 में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां की गईं थी। गिरोह से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
यूपी के अलग-अलग जिलों में 31 जुलाई 2022 को लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई थी। इस दैरान एसटीएफ मेरठ टीम ने सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों संजीत दहिया निवासी सोनीपत, नवीन मलिक हरियाणा, विक्रांत निवासी हेवा बागपत, गौरव निवासी बड़ौत, सचिन निवासी बड़ौत और अंकित निवासी बड़ौत की गिरफ्तारी की थी। दो अन्य आरोपियों राहुल निवासी हेवा बागपत और सोमवीर निवासी हरियाणा ने बाद में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबकि सुमित फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी। एसटीएफ मेरठ ने सुमित हेवा को गाजियाबाद बस स्टैंड से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा और बिहार से लाते थे सॉल्वर
पूछताछ में सुमित ने खुलासा किया कि लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान उसने साथियों के साथ मिलकर परीक्षा में सॉल्वर बैठाए थे। सॉल्वर लाने का काम गिरोह के सदस्य राहुल और नीरज निवासी सोनीपत का था। दोनों के कई कोचिंग सेंटर में लिंक थे, जहां से 50 हजार रुपये देकर सॉल्वर बुलाए जाते थे।
सात लाख रुपये में लेते थे ठेका
सुमित ने खुलासा किया कि सॉल्वर बैठाने के लिए परीक्षार्थियों से 7-7 लाख रुपये लिए जाते थे। दो लाख रुपये एडवांस और बाकी रकम बाद में लेते थे। प्रयास किया जाता था कि बायोमेट्रिक में किसी तरह से परीक्षार्थी को क्लीन चिट मिल जाए। हालांकि ऐसा हो नहीं पाता था और आरोपी पकड़े जाते थे।
ब्रिजेश सिंह (एएसपी, एसटीएफ मेरठ) ने कहा, 'इस गिरोह के छह सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आरोपी सुमित हेवा फरार चल रहा था, जिसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर मुरादाबाद पुलिस के हवाले किया गया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।