Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Lekhpal Bharti Result: Results of UP Lekhpal recruitment exam can be issued this week

UPSSSC Lekhpal Bharti Result: इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के नतीजे

UPSSSC Lekhpal Bharti Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राजस्व लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। आयोग ने अभी तक रिजल्ट की

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Oct 2022 09:54 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Lekhpal Bharti Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राजस्व लेखपाल के पदों  पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। आयोग ने अभी तक रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं।  आपको बता दें कि  के 8000 हजार से ज्यादा पदों के लिए जुलाई में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स व नियुक्ति के लिए सेलेक्शन लिस्ट भी जारी की जा सकती है।

आपको बता दें कि 31 जुलाई 2022 को पूरी हुई यूपी लेखपाल भर्ती  मुख्य परीक्षा की 'आंसर की' एक अगस्त 20222 को ही जारी कर दी गई थीं। लेखपाल मुख्य परीक्षा की आंसर की पर आपत्तियां  लेने व उनका निराकरण करने के बाद आयोग ने सभी प्रश्नपत्र के आठों सीरीज (A, B, C, D, E, F, G व H) की फाइनल आंसर की भी 7 सितंबर 2022 को जारी की जा चुकी हैं। उम्मीद है कि अब कटऑफ व  मेरिट लिस्ट के साथ जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें