Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Junior Assistant Result 2020 : UPSSSC JA result declared check cut off and Typing Test updates

UPSSSC Junior Assistant Result 2020 Cuff Off : यूपीएसएसएससी जेए रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ

UPSSSC Junior Assistant Result 2020 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 10 April 2021 06:07 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Junior Assistant Result 2020 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के 1403 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर 13954 अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट) के लिए क्वालिफाई घोषित किया है। 

टाइपिंग परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग अपनी वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित करेगा। टाइपिंग परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। 

upsssc junior assistant result

UPSSSC Junior Assistant Result Cut Off 2020 - जूनियर असिस्टेंट कट ऑफ
लिखित परीक्षा के आधार पर टाइपिंग परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक इस प्रकार है। लंबवत आरक्षण में अनारक्षित का 42.23, अनुसूचित जाति का 40.82, अनुसूचित जनजाति का 33.61, अन्य पिछड़ा वर्ग का 42.23 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कटआफ अंक 42.23 है। 
क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का 40.49, भूतपूर्व सैनिक का 31.19, दिव्यांगजन 39.40 तथा महिला का कटआफ अंक 43.45 है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें