Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019 Typing Test Result Declared

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2019 की टाइपिंग परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें रोल नंबर

UPSSSC Junior Assitant Recruitment Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी), ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती के टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 31 Dec 2021 04:03 PM
share Share

UPSSSC Junior Assitant Recruitment Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी), ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती के टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2019 प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर चेक क सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर गुरुवार को जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या 04/परीक्षा/2019, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त कुल 1403 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में 13954 अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट के लिए अर्ह पाए गए थे। इन अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 23-06-2021 से 29-07-2021 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ केंद्र पर आयोजित की गई थी।

आयोग ने बताया कि 29-12-2021 को हुई बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, हिन्दी व अंग्रेजी के टाइपिंग टेस्ट में 6405 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया है। इनमें से एक अभ्यर्थी का टाइपिंग रिजल्ट विद हेल्ड रखा गया है। वहीं टाइपिंग टेस्ट में 3360 अभ्यर्थी असफल व 4188 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती चयन प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण की परीक्षा टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की डेट अलग से जारी की जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें