UPSSSC Recruitment 2019: यूपी में 8वीं और 10वीं पास के लिए भर्तियां
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने रोड रोलर, चालक और मानचित्रक पदों पर कुल 16 रिक्तियां निकाली हैं। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने रोड रोलर, चालक और मानचित्रक पदों पर कुल 16 रिक्तियां निकाली हैं। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं :
रोड रोलर, चालक, पद : 01
योग्यता
- मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था से आठवीं कक्षा की परीक्षा पास की हो।
- साथ ही भारी या हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
नक्शानवीस/ मानचित्रक, पद : 15
योग्यता
- हाईस्कूल की परीक्षा पास की हो।
- साथ ही मानचित्रक/ वास्तुशिल्पीय डिजाइन और नक्शानवीस/ वास्तुशिल्पीय सहायक का डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयु सीमा (01 जुलाई 2018 को)
- रोड रोलर के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
- मानचित्रक के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
- एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों (जो केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं) को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 225 रुपये। एससी/ एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 105 रुपये। इसमें 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी शामिल है।
- दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है। हालांकि उन्हें 25 रुपये का ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा।
- शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या एसबीआई की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (http://upsssc.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नए वेबपेज पर मौजूद राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018.. एडवर्टाइजमेंट नंबर 06-Exam/2018 28/12/2018 के सामने देखें।
- यहां आपको यूजर इंस्ट्रक्शन, व्यू एडवर्टाइजमेंट और अप्लाई लिंक नजर आएंगे।
- सबसे पहले ‘यूजर इंस्ट्रक्शन’ लिंक पर क्लिक करें। यहां इंस्ट्रक्शन लिंक पर क्लिक कर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ लें।
- अब ‘व्यू एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह से नीचे पेज पर आपको ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नए वेबपेज पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। अब आई एक्सेप्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदित पद का चयन कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें।
- फॉर्म भरने के बाद ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अब अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो और सिग्नेचर जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में हो।
- इसके बाद अन्य जानकारियां दर्ज करें। फिर शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- फिर प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म सेगमेंट में जाएं। यहां नो योर स्टेटस के अंतर्गत मौजूद प्रिंट डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक कर आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख
12 जनवरी 2019
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तारीख
19 जनवरी 2019
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0522-2720814
ई-मेल : online.upsssc@nic.in
वेबसाइट : http://upsssc.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।