UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर के 4,016 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे भरें फॉर्म
UPSSSC भर्ती 2024: यहां 4,000 से अधिक जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए शानदार मौका है। जानें- कैसे भरना है फॉर्म।
UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) 2024 के लिए रिक्तियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले, पदों की संख्यान 2,847 थी, अब इसे बढ़ाकर 4,016 कर दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार 28 जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट-upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
कौन कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा UPSSSC PET 2023 का स्कोरकार्ड होना जरूरी है।
उम्र सीमा की बात करें, तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कृपया ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
जानें- सैलरी के बारे में
जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की ओर से 9,300 से 34,800 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
यूपीएसएसएससी में इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस लिस्ट से चयनित उम्मीदवारों को फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
जानें- कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-upsssc.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Live Advertisements’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जिसके बाद " Junior Engineer (Civil) Vacancies" सिलेक्ट करें।
स्टेप 4: अपनी बेसिक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स को जमा करके पोर्टल पर खुद का रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ आवेदन फॉर्म तक पहुंचे।
स्टेप 6: अब पूछी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरें और सभी अनिवार्य डिटेल्स को अपलोड करें।
स्टेप 7: अब मांगे गए साइज में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।