Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC invites application for gram panchayat adhikari and gram vikas adhikari samaj kalyan prayvekshak apply before 25th june 2018

UPSSSC में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 8 दिन शेष

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 31 मई 2018 से ऑनलाइन पंजीकरण काम जारी है। अभ्यर्थियों के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 17 June 2018 08:34 PM
share Share

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 31 मई 2018 से ऑनलाइन पंजीकरण काम जारी है। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 25 जून है। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 27 जून है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न कराया हो वे 25 जून तक अपना रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं।


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 30 मई 2018 को जारी हुए नोटिफिकेन में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण के 362 पदों तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।


upsssc.gov.in पर देखें भर्ती नोटिस-
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन आवेदकों से दोनों विकल्प मांगे गए हैं। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थी भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर भर्ती संबंधी विज्ञापन देख सकते हैं।


ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम-
आयोग ने इसके साथ ही परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें हिंदी परिज्ञान एवं लेखन 100 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षा 100 अंक तथा सामान्य ज्ञान 100 अंक के होंगे। सभी प्रश्नों में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे। भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें