Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC : Homeopathy Pharmacist Competitive Exam 2019 Candidates Document Verification Date Released

UPSSSC : होमोपैथी फार्मासिस्ट प्रतियोगात्मक परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों डॉकुमेंट वेरीफिकेशन डेट जारी

UPSSSC Recruitment : उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने होमोपैथी फार्मासिस्ट प्रतियोगात्मक परीक्षा 2019 में सफल अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन की डेट जारी कर दी है। आयोग के नोटिस के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSun, 1 Aug 2021 09:50 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Recruitment : उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने होमोपैथी फार्मासिस्ट प्रतियोगात्मक परीक्षा 2019 में सफल अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन की डेट जारी कर दी है। आयोग के नोटिस के अनुसार, कुल रिक्त 420 पदों पर चयन हेतु संपन्न लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन 09-08-2021 से 11-08-2021 तक आयोजित किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन 11 अगस्त तक उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकअप भवन, थर्ड फ्लोर, विभूति खंड, गोमती नगर लखनऊ, स्थित कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

इससे पहले कुछ अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 16-03-2021 से 20-03-2021 तक  आयोजित किया गया था। इस दौरान जिस अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन किसी कारण से छूट गया है और उसने आयोग दूसरा मौका मांगा है उनका दस्तावेज सत्यापन 11-08-2021 को किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों कोई मौका नहीं मिलेगा। 

यहां देखिए पूरा UPSSSC Notification

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें