Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Group C Recruitment Result: Subordinate Agriculture Service Technical Assistant Group C Recruitment Exam 2018 Final Result Released

UPSSSC Group C Recruitment Result: अधीनस्थ कृषि सेवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी

UPSSSC Group C Recruitment Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अधीनस्थ कृषि सेवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSun, 20 June 2021 11:57 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Group C Recruitment Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अधीनस्थ कृषि सेवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। यूपीएसएसएससी कृषि सेवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी भर्ती 2018 में भा लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट सेवा चयन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यूपीएसएसएससी से मिली जानकारी के अनुसार, अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी कुल 2059 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इनमें में अनारक्षित -1031, अनुसूचित जाति-432, अनुसूचित जनजाति-41 और ओबीसी- 555 पद निर्धारित थे।

आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आदि के बाद विज्ञापित पदों के सापेक्ष कुल 2036 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिनमें सामान्य वर्ग के 1022, अनुसचित जाति के 428 ओबीसी के 545 और अनुसूचित जनजाति के 41 पद शामिल हैं।

आयोग ने बताया कि यह अंतिम चयन परिणाम हाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं के आदेश के आधीन होगा। अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि प्राप्ताकों की सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट देखते रखें।

वेबसाइट - upsssc.gov.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें