Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Group C Recruitment : ldc assistant vacancy in up colleges filled on colleges basis question raised

UPSSSC से होनी थी कॉलेजों में बाबुओं की भर्ती, महाविद्यालयों को परमिशन पर उठे सवाल

यूपी के कॉलेजों में ग्रुप सी भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग धड़ल्ले से अनुमति दे रहा है। पिछले तकरीबन एक दशक से नियुक्ति पर रोक लगी थी। इन नियुक्तियों के लिए अच्छी-खासी रकम वसूली के आरोप लगते रहे हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 10 Aug 2023 07:32 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में ग्रुप सी या बाबुओं की भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग धड़ल्ले से अनुमति दे रहा है। पिछले तकरीबन एक दशक से नियुक्ति पर रोक लगी थी। कुछ महाविद्यालयों की प्रबंध समिति को हाईकोर्ट के आदेश पर अनुमति मिली और फिर धीरे-धीरे करके दूसरे कॉलेजों को भी परमिशन मिलने लगी है। बुधवार को ही कानपुर के एक कॉलेज में 21 पदों पर नियुक्ति की अनुमति दी गई है।

ये भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होनी थी, लेकिन प्रबंधक अधियाचन भेजने की बजाय कोर्ट पहुंच गए। अल्पसंख्यक कॉलेज गैर शैक्षणिक के साथ शैक्षणिक पदों पर पहले से भर्ती करते आ रहे हैं। दो अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने अफसरों के साथ बैठक कर 900 से अधिक पदों पर नियुक्ति की अनुमन्यता जारी की थी। हालांकि पूर्व में प्रबंधकों की मनमानी के कारण बाबुओं की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी। 

इन नियुक्तियों के लिए अच्छी-खासी रकम वसूली के आरोप लगते रहे हैं। इस मसले पर उच्च शिक्षा विभाग का कोई अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें