UPSSSC Bharti: कनिष्ठ सहायक व ग्रुप सी पदों समेत 10000 पदों पर भर्ती अगले माह से
प्रदेश के सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक के 82,000 से ज्यादा पद रिक्त हैं। वहीं ग्रुप सी के 28 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के प्रस्ताव आयोग को मिले हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही इन रिक्तियों के
UPSSSC Recruitment Notification 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लोकसभा चुनाव से पहले 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है। मैनुअल में आए 6,648 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव में 5,262 पदों के प्रस्तावों का परीक्षण पूर्ण हो चुका है। अन्य पदों के लिए आने वाले प्रस्तावों की खामियां दूर करते हुए चरणबद्ध तरीके से भर्ती का विज्ञापन निकालने की तैयारी है।
हर माह आवेदन लेने की योजना:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि रिक्त पदों को भरने के लिए संबंधित आयोगों को प्रस्ताव भेज दिए जाएं। विभागों में सर्वाधिक खाली पद समूह ‘ग’ के हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को वैसे तो 28 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन पहले चरण में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेने की तैयारी है। इसके लिए हर माह विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिए जाएंगे। आयोग चाहता है कि लोकसभा चुनाव से पहले आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
नगर पंचायतों में रिक्त अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक और अवर अभियंता के करीब 432 पदों पर आवेदन लिए जाने हैं। कुछ पदों के प्रस्ताव मिल गए हैं और कुछ के आने बाकी हैं। विकास प्राधिकरणों में खाली अवर अभियंताओं के करीब 92 पद बताए जा रहे हैं। सम्मिलित संवर्ग में 2100 से अधिक पद हैं। इनके लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे।
सर्वाधिक कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं विभागों में
सरकारी विभागों में सर्वाधिक कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं। इन पदों की संख्या 82,000 से अधिक बताई जा रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस तैयारी में है कि सबसे पहले इन पदों के लिए आवेदन मांगा जाए। इनके लिए भी सर्वाधिक आवेदन आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।