Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Forest Guard Exam: 75 thousand recovered from the candidate by pretending to be a policeman

UPSSSC Forest Guard Exam: पुलिस कर्मी बनकर परीक्षार्थी से वसूले 75 हजार

UPSSSC Forest Guard Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन्य जीव रक्षक की परीक्षा में एक परीक्षार्थी से अवैध वसूली की गई। फर्जी परीक्षार्थी बताकर उसे धमकाया गया। जेल भेजने की धमकी

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, आगराTue, 23 Aug 2022 04:02 PM
share Share

UPSSSC Forest Guard Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन्य जीव रक्षक की परीक्षा में एक परीक्षार्थी से अवैध वसूली की गई। फर्जी परीक्षार्थी बताकर उसे धमकाया गया। जेल भेजने की धमकी दी गई। वसूली करने वाले ने खुद को पुलिस कर्मी बताया। परीक्षार्थी से 75 हजार रुपये वसूल लिए। ऑन लाइन यह रकम जमा कराई गई। पीड़ित ने इस संबंध में एडीजी जोन राजीव कृष्ण से शिकायत की है। उन्होंने एसएसपी आगरा को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।

रविवार को परीक्षा थी। कुरावली (मैनपुरी) के गांव खिरिया पीपर निवासी अवनीश यादव परीक्षा देने आया था। सदर क्षेत्र में सेंटर पड़ा था। अवनीश कुमार ने आरोप लगाया है कि उससे अवैध वसूली हुई है। वह सुबह परीक्षा केंद्र पहुंचा। गेट पर आधार कार्ड चेक हुए। फिंगर प्रिंट लिए गए। वो मिल नहीं रहा था। कर्मचारी ने उन्हें लाइन से अलग बुला लिया। उससे कहा कि वह फर्जी परीक्षार्थी है। कर्मचारी ने खुद को एसओजी कर्मी बताया। मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दी। वह घबरा गया। कथित पुलिस कर्मी ने उससे उसके भाई लोकेंद्र कुमार का नंबर लिया। भाई को व्हाट्स एप कॉल की। मामला रफादफा करने के दो लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर कथित पुलिस कर्मी थाने चलने की कहने लगा। वह भी बुरी तरह घबरा गया। अपनी सफाई दी मगर वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। धमकी से उसका भाई भी दहशत में आ गया। उसका भाई लोकेंद्र कुमार सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात है। भाई ने तीन बार में 75 हजार रुपये आरोपित के फोनपे पर ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद उसे परीक्षा देने दी गई। परीक्षा के बाद आरोपित अपनी कार से उसे भगवान टॉकीज तक छोड़ने आया। छोड़ते समय उसे धमकाया कि किसी से शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। किसी भी मामले में फंसा देगा। सोमवार को पीड़ित एडीजी जोन कार्यालय आया था। वहां लिखित शिकायत की है। मामले की जांच में खुलासा होगा कि अवैध वसूली किसने की थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें