Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Excise Constable 2016 Result released know how to check result direct

UPSSSC Excise Constable 2016 Result - आबकारी सिपाही के 405 पदों पर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आबकारी सिपाही के 405 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। शारीरिक परीक्षा के लिए 4902 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। परीक्षा परिणाम...

Pratima Jaiswal प्रमुख संवाददाता, लखनऊThu, 22 Oct 2020 08:37 PM
share Share

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आबकारी सिपाही के 405 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। शारीरिक परीक्षा के लिए 4902 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट फैसले के अधीन जारी किया गया है। इसलिए हाईकोर्ट का जो फैसला होगा उसे अंतिम माना जाएगा।आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम घोषित करने का फैसला हुआ। आयोग ने 25 सितंबर 2016 को आबकारी सिपाही स्क्रीनिंग परीक्षा कराई थी। इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। सत्ता परिवर्तन के बाद इस परीक्षा में धांधली की शिकायत के बाद सतर्कता जांच के आदेश दिए गए।

सतर्कता जांच में परीक्षा में धांधली की पुष्टि नहीं हो पाई। इसके आधार पर परीक्षा परिणाम जारी करने का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन इस बीच में मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट फैसले के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा परिणाम वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। शारीरिक परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों को इसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अलग से दी जाएगी। परीक्षा योजना के अनुसार स्क्रीनिंग परीक्षा में प्राप्त अंकों को शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को शामिल नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें