Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Exams and Results 2020: UPSSSC considering online mode exam for various uttar pradesh vacancy jobs pending recruitment exams

UPSSSC : लॉकडाउन में ऑनलाइन के सहारे भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर दिया जा रहा है ध्यान

UPSSSC Recruitment exams and Results: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी)  ने ऑनलाइन के सहारे लॉकडाउन में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग...

Pankaj Vijay लखनऊ, प्रमुख संवाददाताThu, 9 April 2020 05:56 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Recruitment exams and Results: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी)  ने ऑनलाइन के सहारे लॉकडाउन में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के सहारे समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आयोग में बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही हैं। इन बैठकों के सहारे भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने का विचार कर रहा है।

कोविड-19 महामारी के बाद लॉकडाउन होते ही आयोग ने सभी प्रक्रियाएं रोक दीं। भर्ती परीक्षाएं, प्रमाण पत्रों का मिलान और यहां तक आयोग की बैठकें भी स्थगित कर दी गईं। लॉकडाउन लंबा खिंचता देख आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस पर काम शुरू कर दिया है, जिससे इस बीच रिजल्ट जारी कर दिया जाए और इसके समाप्त होने के बाद भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा सके।

आयोग के अध्यक्ष के साथ सभी छह सदस्य, सचिव, परीक्षा नियंत्रक और वित्त नियंत्रक वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया और उसकी प्रगति पर चर्चाएं कर रहे हैं। इसमें भर्ती परीक्षाओं की स्थिति और उसके परिणाम के बारे में खासकर चर्चाएं हो रही हैं। आयोग सोशल डिस्टेंसिंग के चलते परीक्षाएं तो नहीं हो सकता है, लेकिन रिजल्ट जारी करने पर विचार जरूर कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष ने परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। इसके साथ ही परीक्षाएं कराने वाले एजेंसियों से बातचीत करने को भी कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें