UPSSSC exam answer key: ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की आंसर की जारी, देखें upsssc.gov.in
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (यूपीएसएसएससी) ने 22 और 23 दिसंबर को होने वाली समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (यूपीएसएसएससी) ने 22 और 23 दिसंबर को होने वाली समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है। अभ्यार्थी आंसर की देखने के लिए आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in देख सकते हैं। आंसर की वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
यूपीएसएसएससी 22 व 23 दिसंबर को समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों दिनों परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित हुई। एक पाली में करीब 3.57 लाख परीक्षार्थी शामिल थे।
आयोग के प्रभारी अध्यक्ष अरुण सिन्हा, परीक्षा प्रभारी डा. अशोक कुमार अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक विपीन कुमार मिश्रा ने 16 जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार और कक्ष के अंदर पहुंचने से पहले जांच की जाएगी। संदेह होने पर परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर एक दारोगा के साथ दो सिपाही तैनात किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।