Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Enforcement Constable syllabus : up Enforcement Constable exam syllabus released question paper

UPSSSC : यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस जारी, 477 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Oct 2023 06:59 AM
share Share

UPSSSC Enforcement Constable syllabus : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। इसके मुताबिक लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसके दो भाग होंगे। भाग-1 (पद के मुताबिक तय सिलेबस) में 100 प्रश्न होंगे जिसके प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी की जाएगी। भाग-2 (कंप्यूटर प्रवीणता संबंधी सिलेबस) में 50 प्रश्न होंगे जिसमें कम से कम 33 फीसदी अंक यानी 17 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को ही कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा पास माना जाएगा। भाग-1 में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी कर चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। 

परीक्षा में दो घंटे मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। 

इस भर्ती के लिए आयोग ने जून माह में आवेदन मांगे थे। आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हुई थी। 28 जुलाई अंतिम तिथि थी। इसके लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) वाले ही पात्र होंगे। कुल 477 पदों में 225 अनारक्षित, 93 अनुसूचित जाति, 13 अनुसूचित जनजाति, 99 अन्य पिछड़ा वर्ग और 47 ईडब्ल्यूएस के आरक्षित है।

चयन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा लिखित के साथ कंप्यूटर प्रवीणता, शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना जरूरी होगा। पुरुष अभ्यर्थियों 27 मिनट में 4.8 और महिलाएं 16 मिनट में 2.4 किलो मीटर दौड़ पूरी करने पर सफल मानी जाएंगी। प्रादेशिक सेना में दो साल तक सेवा और राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र होने पर वरीयता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें