Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC: Document verification started for recruitment to 293 posts of Business Instructor

UPSSSC: व्यवसाय अनुदेशक 293 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन शुरू

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या-16(4) 2016 के तहत 293 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आगे पूरी

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Oct 2023 02:14 PM
share Share

UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रणाधीन अलग-अलग 30 व्यवसायों में 293 पदों चल रही भर्ती प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थियों से जरूरी दस्तावेज आमंत्रित किए गए है। आयोग ने  कहा है कि सभी आवेदकों से प्रपत्र/शैक्षिक अभिलेख प्राप्त कर उनका परीक्षण किया जाना है।

यूपीएसएसएससी http:upsssc.gov.in के होम पेज पर Examination/Interview विकल्प पर क्लिक  करके व्यवसायवार पदों की प्रदर्शित सूची में अपने व्यवसाय का नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर पर आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, देशनापत्रक एवं अंक तालिका पत्रक डाउनलोड कर मुद्रित करेंगे और वांछित सूचनाएं भरकर विज्ञापित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताओं/अधिमानी अर्हताओं व अनुभव से संबंधित सुसंगत अभिलेखों जैसे अंकतालिका पत्रक डाउनलोड कर मुद्रित करेंगे और वांछित सूचनाएं भरकर विज्ञापित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताओं या अभिलेखों जैसे- अंक तालिका, प्रमाण पत्र/डिप्लोमा/उपाधि, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र आदि की स्वप्रमाणित छाया प्रतियों संलग्न कर सचिव, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिकअप भवन, तृतीय तल, गोमती नगर, लखनऊ-226010 के पते पर 05 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 को सायं 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यूपीएसएसएससी का पूरा नोटिस यहां देखा जा सकता है- UPSSSC Notice

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें