Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC declared Physical Trainer and Regional Youth Welfare and Regional Development Team Officer post result

UPSSSC : व्यायाम प्रशिक्षक और प्रादेशिक विकास अधिकारी भर्ती का नया रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास अधिकारी के 728 पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से रिजल्ट जारी कर दिया है। शारीरिक परीक्षा के...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 21 Aug 2020 07:39 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास अधिकारी के 728 पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से रिजल्ट जारी कर दिया है। शारीरिक परीक्षा के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का मौका दिया गया है।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 680 पदों और व्यायाम प्रशिक्षक के 48 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2019 में रिजल्ट जारी किया गया। इसके लिए 21 अक्तूबर से 25 अक्तूबर 2019 तक होने वाले शारीरिक परीक्षा में नियमों के मुताबिक तीन गुना अभ्यर्थियों को नहीं बुलाया गया।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसलिए नए सिरे से चयन परिणाम जारी करते हुए तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए पात्र माना है। व्यायाम प्रशिक्षक के लिए 731 और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए 1550 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक शारीरिक परीक्षा के लिए बाद में कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

जेई व उप वास्तुविद के 103 पदों पर भर्ती नहीं होगी
अवर अभियंता, उप वास्तुविद सामान्य चयन भर्ती परीक्षा के अंतर्गत जेई सिविल, यांत्रिक और विद्युत तकनीकी सहायक के 483 पदों और उप वास्तुविद के छह पदों समेत कुल 489 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2016 से 21 जनवरी 2017 तक आवेदन लिए गए। इसमें यूपी कांस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डलवपमेंट कार्पोरेशन लि, पूर्ववती उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लि. के अंतर्गत जेई विद्युत के 17 पद, जेई सिवल के 80 पद और उप वास्तुविद के छह पद कुल 103 पदों के लिए भी आवेदन लिए गए थे। संबंधित विभाग ने इन 103 पदों पर भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने का अनुरोध किया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बैठक कर इन पदों को वापस करने का फैसला किया है। इसके बाद 489 में अब 386 पद बचे हैं। इसमें से उप वास्तुविद का पद शून्य हो गया है। इसलिए अब आयोग 386 पदों पर भर्ती करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें